लाठी, कतरना से हत्या करने वाले 6 आरोपियों को मिली सजा
गढ़ाकोटा के बिंदी तिराहे की घटना
Time news.
2 फरवरी 2021 को थाना क्षेत्र गढाकोटा अंतर्गत बिंदी तिराहे पर 6 लोगो ने मिलकर लाठी कतरना से एक व्यक्ति की हत्या की घटना को अंजाम दिया था, मामले में पुलिस द्वारा 6 आरोपियों पर मामला दर्ज कर डायरी न्यायालय में पेश की की जहाँ मामले की सुनवाई चली और विद्वान न्यायधीश द्वारा सभी आरोपियों को सजा सुनाई गई, शासन की ओर से मामले की पैरवी कर रहें लोक अभियोजक लोकेश दुबे ने बताया की अभियोजन के अनुसार
2 फरवरी 2021 को शाम करीब 4 बजे रमेश यादव दूध लेकर बसस्टेंड की ओ जा रहा था कि धर्मेद्र यादव, जितेंद्र यादव, भल्कू यादव,चिक्कू यादव, काशीराम यादव, अनिल यादव ने लाठी, कतरना से मारपीट की जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सागर में इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। गढ़ाकोटा पुलिस थाने में आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया गया जहां पर अभियान के तर्क सुनकर न्यायाधीश दिनेश देवड़ा ने आरोपियों को आजीवन कारावास व एक-एक हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई।।


एक टिप्पणी भेजें