EVM हैक करने का दावा, व्यक्ति पर FIR
Time news.
■ दिल्ली, न्यूज एजेंसियां. मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की 'फ्रीक्वेंसी' से छेड़छाड़ कर ईवीएम को हैक कर सकने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी सैयद शुजा द्वारा किया गया दावा झूठा और निराधार है. अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को दक्षिण मुंबई के साइबर थाने में आईटी अधिनियम के तहत 'इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ' प्राथमिकी दर्ज की गई.
FIR
आरोपी पर पहले भी दर्ज है केस सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक वीडियो
साझा किया था, जिसमें एक व्यक्ति को यह दावा करते सुना जा सकता है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम की 'फ्रीक्वेंसी' से छेड़छाड़ कर उसे (ईवीएम को) हैक कर सकता है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की. निर्वाचन आयोग ने 2019 में भी इसी तरह का दावा करने के लिए शुजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की एक घटना में आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में इसी व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो किसी अन्य देश में छिपा हुआ है. दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा इस तरह की 'दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में संलिप्त ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

एक टिप्पणी भेजें