पुलिस ने जुआ के फड़ पर दी दबीस,जुआ खेलते 10 लोगो को पकड़ा
Time news.
रहली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम संदई मढ़िया में दबिस दी और जुआ खेलते 10 लोगो को हिरासत में लिए। थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया की ग्राम संदई मढ़िया में कुछ लोग तास के पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहें थे मुखबिर की सूचना पर एस आई अशोक उपाध्याय वा टीम द्वारा दबिस दी और घेरा बंदी कर जुआरियो को पकड़ा मौके से 3500 रूपये वा तास की पत्ती जप्त की पुलिस द्वारा संतोष पाण्डेय के मकान के पास संदई मढ़िया में जुआ खेलते संतोष ठाकुर,हरि सिंह ठाकुर,हल्ले काछी, कमलेश पटैल,रंजीत घोषी, कौशल अहिरवार, सुनील चढ़ार, अजय घोषी, टीकाराम अहिरवार, सुनील नायक को हिरासत में लिया और जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार करीब 13 लोगो को पुलिस ने मौके से पकड़ा था वही जुआ फड़ पर रिक्स चल रही थी और बड़े बड़े दाव लगे हुए थे और दो गाड़ियों से जुवारियों को थाने लाया गया था।।

एक टिप्पणी भेजें