एसी, टीव्ही एवं चांदी के आभूषणों सहित लाखो रुपये की चोरी 24 घंटे में बरामद कर आरोपी जेल भेजे
Time news
धीरज प्रजापति
शाहगढ़ , थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड दो में सूने घर मे हुई चोरी की सूचना मिलने के 24 घंटे बाद शाहगढ़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री बरामद कर ली , थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप खरे से मिली जानकारी अनुसार 4 जनवरी को लल्लू उर्फ जसरथ गौड़ निवासी वार्ड क्रमांक 02 शाहगढ़ ने थाना शाहगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करने प्रदेश से बाहर गया हुआ था तभी अज्ञात चोर सूने घर का ताला तोड़कर घर में रखे चांदी के आभूषण सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं अन्य घरेलू सामग्री ले गये , फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहगढ़ में अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम ने 24 घंटे में चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री दो एसी , दो रंगीन टीव्ही , दो साउंड , घरेलू गैस सिलेंडर , चूल्हा सहित चांदी के आभूषण कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये के बरामद कर चोरी के आरोपी सुशांत पिता सुरेश अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड 02 शाहगढ़ एवं अमन खान पिता चांद खान उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड 01 शाहगढ़ को न्यायालय में पेश किया गया , 24 घंटे में चोरी की सामग्री सहित चोरों को गिरफ्तार करने गठित टीम में थाना प्रभारी संदीप खरे , प्रधान आरक्षक राजेन्द्र , ख़ूबसिह , कुरेश , आरक्षक दिनेश साहू , प्रिंस जोशी , सुरेंद्र लोधी , लखन पटेल , संदीप , मुकेश , धीरेंद्र , अभिषेक , बॉबी , उमाशंकर एवं महिला आरक्षक मनीषा का योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें