TIME NEWS

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ग्राम अचलपुर की घटना

 नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

ग्राम अचलपुर की घटना 
3 साल पहले हुई थी शादी विवाह का फोटो 





Time news.
 रहली। थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुर में एक महिला ने बंद कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना लगते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची,महिला की शादी 3 वर्ष पहले अंचलपुर के रहने वाले छोटे सिंह चौहान से हुई थी। जिसका एक साल का लड़का है, मृतिका अनुष्का के घर से थोड़े आगे उसके मामा का घर हैं। मामा मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे तभी ग्राम के कुछ लोगों ने मामा को जानकारी दी मामा वकील सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने मामला बढ़ता देख शांत कराया और सागर से एफएसएल टीम को बुलाया टीम ने मौके का निरीक्षण किया। फिलहाल मृतिका की मृत्यु आगजनी से होना बताई गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों की स्पेशल पैनल ने मृतिका का पोस्टमार्टम किया हैं, और शव परिजनों के सुपुर्द किया।  


#मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप –
       अचलपुर की रहने वाली अनुष्का पति छोटे सिंह चौहान उम्र 23 साल जिसका मायका बरौदा में हैं मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाएं हैं - मृतिका के भाई विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि मेरी बहन को मारकर आग लगाई है। इसमें जीजा छोटू उसकी मम्मी,जिठानी उनकी बुलेरो गाड़ी चाहिए थी मेने पिकअप लिया था तो बोले हमे बुलेरो चाहिए पैसा दो तो हमने बोला जब पैसे होंगे तो आपको दिला देंगे। सुबह 6 बजे में सो रहा था जब मामा का फोन आया था कि जे लोग बहिन को गाली दे रहे हैं और मार रहे हैं। हमने बोला में एक घण्टा में आता हूं। में वहां पहुंच ही नही पाया उतने में मामा का फोन आया कि बहिन खत्म हो गयी है। परसो भी में अनुष्का के घर गया था तो अनुष्का को जेठानी मार रही थी मेने रोका की लड़ो नही सभी मिल जुल कर रहो वहीं मृतिका के बड़े पिता रामराज सिंह ने बताया कि बच्ची को मारकर आग लगाई गई है। क्योंकि लड़की की जीभ बाहर निकली थी उसकी खाल तक नही जली और उसके प्राण निकल गये। जो कुछ हमसे बना था हमने भरपूर दिया था शादी में देने के चक्का में कर्ज में हमने अपना खेत तक बेच दिया था। मेने कोई कसर नही छोड़ी मगर मेरी लड़की की यह हालत हुई। सास- ससुर के आंख से एक आशु तक नही गिरा जबकि जिसकी बहु मर जाये तो उनकी हालत देखते ही बनती है। वही प्रत्यक्षदर्शी वकील सिंह ठाकुर ने बताया की यह लोग उसे बहुत प्रताड़ित कर रही थे मेरे घर अकेली नही जा सकती थी जब मैं मौके पर गया तो कमरे में ताला लगा था मैंने खुद खुलवाया।।








Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#