अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर,2 की मौत
खवासा की घटना,कुरई पुलिस जांच में जुटि
Time news.सिवनी
जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड कुरई के अंतर्गत खवासा के समीप एक सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी,इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक स्कूटी वाहन मे 2 लोग सवार होकर बादलपार ग्राम जा रहे थे। जब वह खवासा के समीप NH 44 में पहुंचे तो अज्ञात वाहन वाहन ने स्कूटी वाहन क्रामंक MH 49 L 1408 को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पवन कुमार मेश्राम पिता मदन लाल मेश्राम उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ताखला खुर्द थाना अरी और रविंद्र शिव गोडने पिता राधे लाल गोडने निवासी थावरझोड़ी चौकी बादलपार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने कुरई पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। साथ ही टक्कर मारकर फरार ड्राइवर और वाहन की तलाश की जा रही है। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया का कहना है की 2 लोग नागपुर तरफ से आ रहे थे। खवासा के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें