पिकअप में बंधी ट्राली छूटी बाइक सवार टकराये, दो की मौत
अब इसे हादसा काहे या अनहोनी पर किसी की लापरवाही किसी को भारी पढ़ गई, और दो परिवारों के चिराग बुझ गए मामला सागर जिले के रहली तहसील का है जहाँ बीती रात लापरवाही और रफ्तार का मिलन हुआ जिसमें दो लोगो की जान चली गई
Time news.
थाना क्षेत्र अंतर्गत वायपास मार्ग पर बड़ी सडक दुर्घटना हुआ जहाँ पिकअप वाहन में ट्राली बांध कर जा रहें वाहन की ट्राली अचानक पुल पर छूट गई और वही आ रहें बाइक सवार टकरा गए।
जानकारी के अनुसार जबलपुर बायपास स्थित बड़े पुल पर बाइक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर व ट्राली छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल भेजा जहां डॉ बसंत नेमा ने बताया की सहजपुरी निवासी नरेश पटेल 35 वा कनाई पटैल को मृत घोषित किया गया तथा गोपाल पटैल गंभीर घायल है।।



एक टिप्पणी भेजें