TIME NEWS

20हजार की रिश्वत लेते जनपद सी ई ओ रंगे हाथो पकडे गए

 20हजार की रिश्वत लेते जनपद सी ई ओ रंगे हाथो पकडे गए 



Time news.

दमोह जिले में सागर लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जनपद पंचायत पटेरा के सीईओ भूर सिंह रावत को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

इस मामले में आवेदक रामकुमार मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत कुटरी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों के भुगतान और नए कार्य स्वीकृत करवाने के एवज में 10% रिश्वत की मांग की गई थी। सागर लोकायुक्त की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह के नेतृत्व में ट्रैप किया। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, राघवेंद्र सिंह, गोल्डी पासी और स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#