वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में पर्यटको को लिभाने प्रयास
टाइगर रिजर्व से लगे हरदुआ गांव में तैयार होगा वाइल्ड लाइफ
रिजॉर्ट
Time news.
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग भी आगे आ गया है। पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन से टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हरदुआ गांव में वाइल्ड लाइफ रिजॉर्ट तैयार करने के लिए जमीन की मांग की है। पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर मंथन के बाद प्रशासन ने यहां जमीन चिन्हित करते हुए जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यहां टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी अपने स्तर पर पर्यटकों को सुविधाएं मुहैया कराने प्रयासरत है।
जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग हरदुआ में मिलने वाली जमीन पर रिजॉर्ट के साथ अन्य पर्यटन संबंधी गतिविधियां संचालित करेगा। यह गांव टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले रहली जबलपुर मुख्य मार्ग पर है, जिसकी रहली से दूरी लगभग 16
किलोमीटर बताई जा रही है। पर्यटन को गति मिलेगी
नौरादेही अभयारण्य बाघों की बढ़ती संख्या के बाद करीब डेढ़ साल पहले टाइगर रिजर्व बन चुका है। वन अमले ने करीब 3 साल पहले यहां पर सफारी भी शुरू करा दी थी, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को सबसे बड़ी समस्या रुकने और खान-पान की थी। क्षेत्र में रिजॉर्ट तैयार होने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि इससे टाइगर रिजर्व में पर्यटन को गति मिलेगी, ठहरने के साथ खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था होने से स्थानीय के साथ बाहरी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा
11 एकड़ जमीन देंगे
पर्यटन विभाग भोपाल ने पर्यटन संबंधी गतिविधियों के संचालन और वाइल्ड लाइफ रिजॉर्ट के लिए रहली-जबलपुर मार्ग पर स्थित हरदुआ गांव में प्रशासन से जमीन की मांग की थी, जिसके लिए प्रशासन ने 2 खसरा नंबर की करीब 11 एकड़ जमीन आवंटन के लिए चिन्हित की है। यह जमीन पर्यटन विभाग को स्थाई पट्टे के रूप में आवंटित की जाएगी।
।
दावे-आपत्तियां बुलाई हैं
हरदुआ गांव टाइगर रिजर्व की सीमा से बाहर है। पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लोगों से इस संबंध में दावे-आपत्तियां बुलाई गई हैं।
राजेश पांडे, तहसीलदार, रहली
.jpg)

.jpg)

एक टिप्पणी भेजें