चोरी के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार एवं माल मसरूका बरामद
देवरी वा रहली क्षेत्र में दिया चोरियो को अंजाम
Time news.
रहली। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियो के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ में तीनो आरोपियों ने विभिन्न चोरियो को कबूल किया थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक विक्रयाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के निर्देशन वा थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र अंतर्गत संपत्ति संबंधी अपराधियों की पतासाजी कर चोरी गये माल मशरुका की बरामदगी हेतु टीम रवाना की गई।
गठित टीम के द्वारा अलग अलग ग्राम चांदपुर, अनंतपुरा, सरखेडा में तलास पतासाजी कर संदेही मंगल पिता हल्ले गौड नि. ग्राम ग्वारी, वीरेन्द्र पिता हल्ले गौड नि. ग्वारी, मंगल पिता भुजबल गौड नि. ग्राम सरखेडा को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर ग्राम अनंतपुरा में मक्का की फसल की चोरी, ग्राम सरखेडा में शंकर जी के मंदिर के पास से सरकारी बोर से समर्सिबल मोटर पंप एवं पूर्व में ग्राम अनंतपुरा में कमलेश सोनी के मकान में अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना बताया। उक्त आरोपीगणों से चोरी किया गया मशरुका मक्का की फसल की 06 बोरी कुल वजन लगभग 03 क्विंटल कीमती लगभग 7000 रुपये, समर्सिबल मोटर पंप कीमती 17000 रुपये करीब, घटना में प्रयुक्त मो.सा. एचएफ डीलक्स एमपी 15 एन.के.3271 कीमती लगभग 70000 एवं बजाज प्लेटिना मो.सा. बिना नंबर की कीमती करीब 65000 रुपये एवं चांदी जैसी धातु की एक पायल व दो चूडिया कीमती करीब 4000 रुपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिये गये हैं। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं जिनकी तलाश पतासाजी जारी है।गठित टीम के द्वारा तीन आरोपीगणों से चोरी गये मशरुका कुल 1,63,000 रूपए का जप्त कर आरोपीगणों को थाना के विभिन्न अपराध मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड हेतु पेश किया गया
गठित टीमों द्वारा की गई कार्यवाही निम्नानुसार है-
1. ग्राम अनंतपुरा मे आरोपी मंगल गौड, वीरेन्द्र गौड व गोलू गौड के कब्जे से मक्का की फसल की 06 बोरी कुल वजन लगभग 03 क्विंटल कीमती लगभग 7000 रुपये, समर्सिबल मोटर पंप कीमती 17000 रुपये करीब, घटना में प्रयुक्त मो.सा.एचएफ डीलक्स एमपी 15 एन. के. 3271 कीमती लगभग 70000 एवं बजाज प्लेटिना मो.सा. बिना नंबर की कीमती करीब 65000 रुपये
2. ग्राम सरखेडा मे आरोपी मंगल गौड, वीरेन्द्र गौड व गोलू गौड के कब्जे से समर्सिबल मोटर पंप कीमती 17000 - रुपये करीब
3. ग्राम अनंतपुरा - आरोपी मंगल गौड, वीरेन्द्र गौड व गोलू गौड के कब्जे से चांदी जैसी धातु की एक पायल व दो चूर्डिया कीमती करीब 4000 रुपये (प्रकरण के अन्य आरोपी व शेष माल की तलाश पतासाजी जारी है)
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. अनिल तिवारी के नेतृत्व में उनि अशोक उपाध्याय, उनि याकूब केरकेट्टा, प्रआर. 687 रंजीत सिंह, प्रआर. 1011 प्रकाश यादव, आसूचना संकलन आर 1367 खिलान यादव, आर 1444 शिवम पटैरिया एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।



एक टिप्पणी भेजें