राहगीर को टक्कर मार कर एंबुलेंस खंभे से टकराई, तीन लोगों की मौत 6 घायल
धारपाठा ग्राम के समीप की घटना धूमा पुलिस जांच में जुटी
Time news.
सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर रोड पर धारपाठा ग्राम के समीप एक सड़क हादसा हो गया जहां राहगीर को टक्कर मार कर एम्बुलेंस खम्बे से टकराकर खेत पर जा खुशी इस हादसे में तीन की मौत हो गई और 6 लोग घायल है। जानकारी के अनुसार धूमा तरफ से एक एंबुलेंस में कुछ लोग सवार होकर जबलपुर की तरफ जा रहे थे जब वह धार पाठा ग्राम के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक राहगीर को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।
इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने घटना की जानकारी 108 वाहन और धूमा पुलिस को दी। इसके बाद मृतकों और घायलों को लखनादौन अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें