टायगर रिजर्व में अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई, सवार वन अमला गंभीर घायल
![]() |
| बरसात के बीच सडक दुर्घटना की खबर मिलने पर अस्पताल पहुंचे लोग |
Time news.
Rehli
बीती रात भर से लगातर बारिस की झड़ी लगी है और शहर, बस्ती के अलावा जंगली क्षेत्र में अधिक बारिस हुई है अभी बादल फटे नहीं है तो ठंडक तो नहीं है पर ठंड के मौसम में हुई बरसात का आनंद लोग जरूर ले रहें है।
इसी बीच अल सुबह वीरांगना रानी दुर्गावती टायगर रिजर्व से एक सडक दुर्घटना की खबर आई जहाँ गस्ती से लौट रहें वन अमले की गाड़ी अनियंत्रित हो कर मुहली ग्राम के आसपास पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हे रहली सामुदायक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना कैसे हुई यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कुछ लोगो का कहना है की गाड़ी रफ्तार में थी और बारिस के कारण धुंध में अनियंत्रित हो गई, वही कुछ का कहना है की सामने से कोई जानवर ने सडक पर की जिसे बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई,घटना की वास्तविक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है क्योकि सभी सवार बताने की स्तिथि में नहीं थे
फिलहाल इन तमाम कहानियो के बीच वाहन में सवार चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है अस्पताल प्रभारी डॉ बसंत नेमा ने बताया की घायलों में सभी वन विभाग से थे जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
1 प्रतीक पिता रावेन्द्र वावचे 32साल,
2 फूलसिंग पिता पंचू रजक 45साल
3 शिवप्रसाद पिता इरधन पटैल 55 साल
4 हरिशंकर पिता मन्नू मिश्रा 52 साल




एक टिप्पणी भेजें