TIME NEWS

आज से 52 ट्रेन निरस्त, 19 दिन तक मकरोनिया और भोपाल के बीच चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस

 


आज से 52 ट्रेन निरस्त, 19 दिन तक मकरोनिया और भोपाल के बीच चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस


25 ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से, सागर के लिए 24 घंटे में सिर्फ 3 जोड़ी ट्रेन




Time news.

दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क के चलते रेल विभाग ने सोमवार से बीना-कटनी रेलखंड पर 19 दिन का मेगा ब्लॉक लिया है। इससे इस रूट पर पर चलने वाली अप-डाउन दिशा की 52 यात्री ट्रेनों को 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि 25 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है।



सोमवार से बीना से कटनी के बीच यात्रा करने के लिए शहर के यात्रियों को सिर्फ 3 ट्रेनें मिल सकेंगी। इनमें भी दो सवारी गाड़ियां रात के वक्त हैं। जबकि एक ट्रेन अलसुबह है। बीना की ओर सुबह 6:40 के बाद रात में 2 ट्रेनों की सुविधा है। जबकि दमोह की ओर सुबह 4 बजे के बाद कोई ट्रेन नहीं है। अधिकारियों के अनुसार इस रूट से केवल दयोदय एवं गोंडवाना ट्रेन ही चलेगी।


जबकि राज्यरानी को भोपाल से मकरोनिया तक चलाया जा रहा है। ऐसे में इस रूट पर रोजाना अपडाउन करने वाले 7000 यात्रियों को 19 दिन तक खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी। साथ ही बसों या अन्य निजी साधनों से दो से तीन गुना अधिक किराया देकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा। इन यात्रियों का दबाव बसों पर तो बढ़ेगा ही, साथ ही दिल्ली, गुना और भोपाल की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ जाएगी।


सांसद के पत्र के बाद बदला राज्यरानी का शेड्यूल


रेल विभाग द्वारा 26 अगस्त से भोपाल-दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी ट्रेन को सागर से भोपाल के बीच चलाया जा रहा था। इससे उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के लोगों को करीब 7 किलोमीटर का सफर तय कर ट्रेन पकड़ने के लिए सागर स्टेशन पहुंचना पड़ता। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए सांसद लता वानखेड़े ने मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर (डीआरएम) को पत्र लिखकर इस ट्रेन को मकरोनिया रेलवे स्टेशन से चलाने की मांग की थी।


पत्र में कहा गया था कि संसदीय क्षेत्र के उपनगर मकरोनिया से ऐसे कई लोग हैं जो खुरई-बीना रिफाइनरी सहित इस रूट के अन्य स्टेशनों के लिए रोजाना आते-जाते हैं। इसके अलावा भोपाल जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी होगी। इसलिए यहां की जनता को ध्यान में रखकर राज्यरानी एक्सप्रेस का सागर के बजाय मकरोनिया से संचालन किया जाए। रेल मंत्रालय से मंजूरी के बाद जबलपुर डीआरएम ने राज्यरानी को भोपाल से मकरोनिया तक शुरू करने की स्वीकृति दी है।


अप-डाउन : ये 26 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त


दमोह-बीना, बीना-कटनी, इटारसी-भोपाल, बिलासपुर-भोपाल, कोटा-दानापुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर, भोपाल सिंगरौली, रानी कमलापति-संतरागाछी, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर, संतरागाछी-अजमेर, शालीमार-भुज, दुर्ग-अजमेर, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन, विशाखापटनम-भगत की कोठी, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, ब्रांदा-गोरखपुर एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा, उदयपुर-शालीमार, कोलकाता-अजमेर, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सभी ट्रेन अप व डाउन दिशा में निरस्त रहेंगी।


यह 25 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी


दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त, 9 सितंबर, हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 8, 10 सितंबर, जबलपुर-श्री वैष्णो माता एक्सप्रेस 3 सितंबर, श्री वैष्णो माता-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर, सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4, 8 सितंबर, हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर, अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर, उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर, अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 4, 11 सितंबर, भुज-शालीमार एक्सप्रेस 27 अगस्त, सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 26, 30 अगस्त, 2, 6, 9, 13 सितंबर, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 9 सितंबर, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 सितंबर, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अगस्त, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 31 अगस्त, अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 8 सितंबर, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 सितंबर, अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 अगस्त से 12 सितंबर, गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 11 सितंबर, इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 10, 12 सितंबर, हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त, 2, 9, 12 सितंबर, रेवांचल एक्सप्रेस 30 अगस्त, 1, 5, 7, 12 सितंबर, कामायनी एक्सप्रेस 27 अगस्त, बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 25, 26, 30 अगस्त, 3, 7 सितंबर, अंत्योदय एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4, 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।





 

 





Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#