पूर्व बीजेपी विधायक के घर IT की रेड, मचा हड़कंप
- जनवरी 05, 2025
पूर्व बीजेपी विधायक के घर IT की रेड, मचा हड़कंप
सागर:–आयकर विभाग ने पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर एवं परकोटा वनवे पर बीड़ी व्यवसायी सोहन केशरवानी, मोहन केशरवानी, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी एवं वहीं रहने वाले राकेश छाबड़ा के घर रेड मारा है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में इस समय जगह-जगह आयकर विभाग छापेमार कार्रवाई कर रहा है। रविवार सुबह सागर में आयकर विभाग ने तीन जगह रेड मारा। करीब 10 गाड़ियों के साथ आईटी विभाग के अधिकारी यहां पहुंचे। आईटी की दबिश से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।आयकर विभाग की टीम ने सदर इलाके में स्थित पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर दबिश दी
टीम ने गेट बंद कर दस्तावेज खंगालना शुरू किया। बता दें कि हरवंश सिंह राठौर के पिता स्व. हरनाम सिंह राठौर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री रह चुके है।वहीं हरवंश सिंह राठौर सागर जिले के बंडा से भाजपा के विधायक एवं सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके है। वहीं परकोटा वनवे स्थित पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर भी आईटी की रेड जारी है। फिलहाल दोनों के यहां आईटी की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के पास ऐसी जानकारी है कि पूर्व विधायक के परिवार के पास अवैध संपत्ति है। वहीँ बीड़ी कारोबारी के पास बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायते विभाग को मिली। जिसके बाद आयकर विभाग ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से बचते नजर आ रहे है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी।



एक टिप्पणी भेजें