नमाज पढ़ने के तौर तरीके पर मुस्लिम समुदाय के दो पक्षो का विवाद
एस डी एम की माध्यस्था से बीच बनी आपसी सुलह
नमाज पढ़ने से कोई किसी को नहीं रोक सकता – गोविन्द दुबे
Time news.
रहली। बीते दो दिनों से मुस्लिम समुदाय के दो पक्षो में नमाज अता करने के तौर तरीको पर से विवाद चल रहा था जिसमें प्रशासन की तरफ से एस डी एम गोविन्द दुबे, एस डी ओ पी प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार राजेश पांडे, थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने माध्यस्था की। सोमवार को दोनों पक्षो के धर्म गुरु वा वरिष्ठ लोगो के साथ बैठक की दोनों ही पक्षो के धर्म गुरुओ ने अपने पक्ष रखें सभी की बाते सुनने के बाद आपसी सहमति पर मसला हल करने की बात हुई, एस डी एम गोविन्द दुबे ने बताया की दोनों पक्षों के धर्मगुरुओं एवं आवाम की उपस्थिति में मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर उपजे विवाद के संबंध में विधिवत चर्चा की गई। चर्चा उपरांत दोनों पक्षों ने आपकी सामजस्य अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाज को मानते हुए नमाज पढ़ने के लिए सहमत हुए है। दोनों पक्ष पूर्ववत् वर्ष 2016 में हुए सामंजस्य अनुसार नमाज अदा करेंगे। मस्जिद के अंदर एवं आसपास किसी भी प्रकार की विवादित्त स्थिति निर्मित नहीं करेंगे एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखेंगे। उक्त संबंध में निर्णय से दोनों पक्षों की उपस्थिति में लोगों द्वारा निर्णय पर सहमति दी गई एवं निर्णय का पालन किए जाने संबंधी दोनों पक्षों के द्वारा सहमति दी गई है।
गौरतलब हो की नगर में 5 मस्जिद है जामा मस्जिद में सुनी जमात बरेलवी मशलक का निज़ाम चलता है वाकी चार मस्जिदों में बहाबी जनात देवबंदी मशलक का निज़ाम चलता है दोनों ही पक्षो के धर्मगुरु द्वारा आपसी सहमति से विवाद को सुलझाया गया। बैठक में आगामी पवित्र माह रमजान के विषय में भी चर्चा हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहें।।


एक टिप्पणी भेजें