TIME NEWS

समय का सदुपयोग करें, नियमित कालेज आये,नया सिखने मिलेगा – अभिषेक भार्गव

 समय का सदुपयोग करें, नियमित कालेज आये,नया सिखने मिलेगा  – अभिषेक भार्गव 

महाविद्यालय में हुआ पुरुस्कार वितरण समारोह 



Time news.

रहली। शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रहली में गुरुवार को पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूरे वर्ष भर हुए खेल कुद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाली विधार्थियो वा महाविद्यालय से बाहर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थियो को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने आपने उद्बोधन में बताया की स्कूल के बाद कालेज का जीवन बहुत अच्छा और बहुत कठिन निर्णयक होता है यहाँ के बाद आप सामाजिक जीवन में प्रवेश करते है यही वो समय है ज़ब आप अपना अच्छा और बुरा करने का निर्णय लेते है वास्तव में राजनीती की पाठशाला भी महाविद्यालय ही होते है यही से छात्र नेता का जन्म होता है यह समय बहुत कम लोगो को मिल पता है आप समय का सदपयोग करें, और नियमित कालेज आये, नियमित कक्षाओं में पहुचे आपको हर दिन कुछ नया सिखने को मिलेगा जो आगे आने वाले समय में बहुत काम आएगा। पुरुस्कार वितरण समारोह में खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विधार्थियो को पुरुस्कृत किया गया वही सहयोगी रहें खेल शिक्षक वा गाइड को भी सम्मानित किया गया,



 महाविद्यालय की ओर से संचालन डॉ मनोज जैन ने किया वही आभार प्राचार्य अजित जैन ने माना, इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष भरत सेमरा, पार्षद पवन नायक, राजेंद्र ठाकुर, अमित नायक, प्रियेश पटेरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की भरद्वाज, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ रूचि राठौर,डॉ राजू सेन, डॉ सुषमा चौरसिया, शीतल मिश्रा, मेधा श्रीवास्तव, सत्यम दुबे,शुभ्रा अवस्थी, पवन शर्मा, आत्माराम दुबे, नेहा जैन, राजमणि सोनी, प्रेम कोरी, मुकेश काछब, दीपक, गोविन्द सेन सहित बड़ी संख्या में विधार्थी उपस्थित रहें।।


Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#