सांसद रामजी लाल के नाम से "राम" शब्द हटा देना चाहिए -राहुल सिंह चौरा
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी जी लाल सुमन को जूता मारने वाले को देंगे एक लाख का ईनाम - अभिजीत सिंह गोल्डी
Time news.
राज्य सभा सांसद के बयान पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश
रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर, सौपा ज्ञापन
रहली। समाज वादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा मेवाड गौरव प्रतीक श्री राणा सांगा जी के खिलाफ में अशोभनीय टिप्पणी की गयी जिसका विरोध क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया, क्षत्रिय समाज द्वारा जिला अध्यक्ष लखन सिंह बमोरा की उपस्तिथि में विरोध प्रदर्शन कर राज्य सभा सांसद राम लाल सुमन का पुतला दहन किया गया और राष्ट्पति के नाम एस डी एम गोविन्द दुबे को ज्ञापन सौपा।
युवा क्षत्रिय समाज जिला अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने बताया की समाजबादी सांसद का यह बयान घोर निन्दनीय है श्री राणा सांगा जी न सिर्फ क्षत्रिय समाज बल्कि सम्पूर्ण देश की सनातनीय संस्कृति के ध्वज वाहक है इसलिए उन्हें हिन्दू शिरोमणि पद से नवाजा गया है ऐसे वीर शिरोमणी श्री राणा सांगा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले समाज वादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही की जावे।
क्षत्रिय समाज ब्लाक अध्यक्ष अभिजीत सिंह गोल्डी उदयपुरा ने मांग रखी के उक्त सांसद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके एफ आई.आर. रजिस्टर्ड की जावे,सांसद महोदय का उनके पद से स्तीफा दिलवाया जाये और सांसद महोदय मीडिया के सामने आकरके सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज एवं देश की जनता से माफी मांगे।ऐसा नहीं करने पर पूरे देश में क्षत्रिय समाज उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन वा प्रदर्शन के दौरान सौदान सिंह,जगदीश सिंह,श्रीराम सिंह जी क्षीर,राणधीर सिंह, यशवंत सिंह, सुदामा सिंह वङ्गान, पप्पू गौर, इंद्रेश सिंह,मिंटू सींग चौरा, अनिकेत सिंह, देवेन्द्र सिंह हिलगन, युवराज सिंह इमलिया, मनीष सिंह सरपंच बड़गान, राज्धन सिंह झागरी, सौरभ सिंह उदयपुरा, सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहें।।
एक टिप्पणी भेजें