TIME NEWS

फीस नहीं भरने के कारण कालेज में परीक्षा से वंचित चार विधार्थियो के लिए संकट मोचन बने गोपाल

 फीस नहीं भरने के कारण कालेज में परीक्षा से वंचित चार विधार्थियो के लिए संकट मोचन बने गोपाल 



छात्रसाल विश्व विद्यालय  फोन पर की बात, परीक्षा में दिलाया प्रवेश 



Time news.

रहली।  

साल भर पढ़ाई करने के बाद किसी विधार्थी को मुख्य परीक्षा में बैठने ना मिले और परीक्षा हॉल के बाहर उसे यह कह कर रोक दिया जाये के आपने फीस नहीं भरी है इसलिए आपको पेपर देने नहीं मिलेगा, अब अगले वर्ष परीक्षा में बैठना।  तो सोचिये उस विधार्थी पर क्या बीतेगी, लेकिन यहाँ ऐसा किसी एक के साथ नहीं बल्कि चार विधार्थियो के साथ हुआ। जी हाँ मंगलवार को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय  रहली में  बी ए फाइनल के प्रथम पेपर के दौरान जहाँ करीब 425 विधार्थी परीक्षा देने पहुचे सभी अपने अपने रोल नंबर बोर्ड पर देख कर परीक्षा कक्ष में पहुंच गए लेकिन 3 छात्राओं और 1 छात्र को परीक्षा में प्रवेश देने से माना कर दिया गया था, कारण था परीक्षा शुल्क जमा नहीं होना, विधार्थी हाथ में पैसे लेकर खड़े थे की हमारी फीस भर लो लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण उनकी फीस जमा नहीं हो पा रही थी, चारो विधार्थी मुख्य द्वारा पर खड़े आँसू बहा रहें थे विधार्थियो को रोता देख नगर के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उनसे चर्चा की।



#संकट मोचन बने गोपाल – 

     ऐसी विषम परिस्थिति में क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव उन विधार्थियो के लिए संकट मोचन बने। विधार्थियो ने फोन लगा कर अपनी सामान्य भार्गव जी को बताई और उन्होंने छात्रसाल विश्व विद्यालय बात कर समस्या का निधान किया और करीब आधा घंटा लेट ही सही चारो विधार्थियो के लिए प्रवेश मिला। ग्राम काछी पिपरिया निवासी खुशबू काछी, सपना सपना पटेल ने बताया की घर में पैसों की तंगी के कारण समय पर फीस जमा नहीं कर पाए थे, 



वही देवरी निवासी विवेक राजपूत  ने बताया की जब फार्म भरा था तो कंप्यूटर एम पी ऑनलाइन वाले ने बोला था की अब कोई फीस नहीं लगेगी,सुनीता अहिरवार परासाई ने बताया की फीस भरी थी पर प्रवेश पत्र नहीं आया।



चारो विधार्थियो ने विधायक गोपाल भार्गव का आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो इसके पूर्व भी कई बार श्री भार्गव द्वारा केवल रहली कालेज के लिए पूरा पोर्टल ही खुलवा कर प्रवेश दिलाया गया है साथ ही बच्चो को फीस भी निजी रूप से जमा करने का काम किया है।।

इनका कहना है –

महाविद्यालय प्राचार्य अजित जैन ने बताया की परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने के कारण चार विधार्थियो को रोका गया था, बाद में क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव जी द्वारा विश्व विद्यालय बात की और अनुमति के बाद वचन पत्र भरवाकर विधार्थियो को परीक्षा में शामिल किया गया।।



Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#