TIME NEWS

आग से जलकर नवविवाहिता की मौत के मामले में पति सहित पांच पर मामला दर्ज, ग्राम अचलपुर का मामला

आग से जलकर नवविवाहिता की मौत के मामले में पति सहित पांच पर मामला दर्ज, ग्राम अचलपुर का मामला 



मायके पक्ष के लोगों के बयान पर ससुराल पक्ष के लोगों पर दर्ज हुआ मामला

Time news.

रहली। अचलपुर ग्राम में 19 मार्च को नवविवाहिता की आग से जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है।

 29 मार्च की सुबह करीब 10 बजे 23 वर्षीय अनुष्का पति छोटे सिंह चौहान की आग में जलकर मृत्यु हो गई थी। प्रारंभ में पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू की।

पुलिस जांच में मृतिका के मायके पक्ष से पूछताछ की गई, जिसमें पिता ब्रजेन्द्र सिंह ठाकुर, माता संगीता ठाकुर, भाई विक्रम सिंह ठाकुर और अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए गए।

दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप-

मायके पक्ष के आरोपों के अनुसार, ससुराल पक्ष के लोग फोर व्हीलर की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर अनुष्का को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।जिसके आधार पर पुलिस ने पति छोटे सिंह चौहान, सास चंदाबाई चौहान, ससुर रामचरण चौहान, जेठ साहब सिंह चौहान और जेठानी रानू उर्फ रानी चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#