रानगिर से एक दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
महिला की शिकायत के बाद पुजारी के खिलाफ छेड छाड़ का मामला दर्ज
Time news.
रहली। विगत दिवस सिद्ध क्षेत्र रानगिर में लगे सी सी टीव्ही केमरो से निकल कर एक वीडियो सोसल मिडिया में जम कर वायरल हुआ था जिसमें एक महिला रानगिर के पुजारी अनिल शास्त्री की पिटाई करती नजर आ रही थी और पुजारी बच कर भाग खड़े हुए थे, वीडियो को लेकर सोशल मिडिया पर पुजारी के खिलाफ लोगो ने जमकर कमेंट किये थे, घटना के बाद महिला सुरखी थाना अपने परिजनों के साथ पहुंची और पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गुरुवार को संबंधित थाने रहली मामले की डायरी भेजी गई और असल नंबर पर कायमी हुई।
थाना प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार शिकायत में फरयादी महिला उमा पति विष्णु चौबे निवासी रानगिर ने बताया की रात में अनिल शास्त्री घर पर आया और बुरी नियत से हाथ पकड़ा ज़ब में चिल्लाई तो वह भाग गया, दूसरे दिन ज़ब में मंदिर गई तो वहां मुख्य द्वार पर फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और साथ में रहने की कहने लगा जिसके बाद मारपीट हुई महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पुजारी अनिल शास्त्री के खिलाफ छेड छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।।
एक टिप्पणी भेजें