सानौधा में दो पक्षो में भारी विवाद, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, आसु गैस छोड़ी, भारी पुलिस बल मौक़े पर
Time news.सानौधा।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा बवाल हो गया है सुबह-सुबह दो समुदाय के लोगों में विवाद हुआ और यह विवाद इतना बड़ा की पूरे जिले की पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा
जानकारी बताती है कि गांव की ही एक बेटी जिसकी आज शादी थी उसे मुस्लिम समुदाय का युवक अगवा करके ले गया जिसके बाद लड़की पक्ष काफ़ी आक्रोषित हो गया और घरों में आग लगा दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौक़े पर पंहुचा और स्तिथि सामान्य करने में पुलिस को लाठी चार्ज, आशु गैस तक छोड़नी पड़ी.
जानकारी के अनुसार युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है जो सट्टा, जुआ,शराब बेचता है इतना ही नहीं यह पूरे काम यह पुरातत्व विभाग की जमीन पर कब्जा करके करता है ऐसा वहां के विधायक प्रदीप लहरिया बताते हैं इतना ही नहीं इस व्यक्ति का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी बताया जाता है
फिलहाल जब यह बेटी को अगवा करके ले गया तो गांव वाले गुस्सा हो गए और फिर गुस्सा इतना किया सुबह बड़ा बवाल ही हो गया, सूत्र बताते हैं कि पथराव भी हुआ है और एक ऐसा ही ने फायरिंग भी की है फिलहाल पुलिस से स्थिति कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोली छोड़ती हुई तस्वीरों में साफ-साफ दिख सकती है
एक टिप्पणी भेजें