रानगिर में महिला ने कर दी पुजारी जी की पिटाई
घटना सीसी टीव्ही में, विडिओ हुआ वायरल
Time news.
रहली। चैत्र नवरात्रि में इस बार रानगिर में सब कुछ ठीक नहीं रहा शुरुवात से ही विभिन्न घटनाओ के कारण मेला चर्चा में बना रहा, पहले अव्यवस्था, फिर पार्किंग ठेकेदार द्वारा महिला के साथ मारपीट, यही के निवासी द्वारा आत्महत्या की कोशिस और दूसरे दिन एक दुकानदार द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई, ये सब चर्चा खत्म होने को ही थी के व्ही आईपी दर्शनों का विडिओ वायरल हो गया
जिसमें मुख्य द्वार बंद कर अंदर गर्भ गृह में दर्शन कराये जा रहें थे। लोगो ने इस व्ही आईपी कलचर की खूब निंदा की, वही एक दिन पूर्व जवारे विसर्जन को आये श्रद्धांलुओं से भरा ट्रेक्टर पलट गया जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,अभी अभी रानगिर में लगे सी सी टीव्ही का एक विडिओ सोसल मिडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक महिला पुजारी जी को पीट रही है और पीटने के बाद पुजारी जी हाथ में थाली लिए आगे बढ़ते नजर आ रहें है, वायरल वीडियो कब का है हम इसकी पुष्टि नहीं करते,
लेकिन सोशल मिडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है और लोग इन पुजारी जी के बारे में बहुत सी बाते कमेंट में बता रहें है,।
मामला चाहे जो हो लेकिन किसी धार्मिक स्थल पर पंडा पुजारी के साथ ऐसी घटनाओ का हम समर्थन नहीं करते, लोगो को जो भी शिकायत हो प्रबंधन समिति, पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत कर सकते है ना की स्वयं ही निर्णयक बन कर इस प्रकार की घटनाओ को अंजाम दें।
एक टिप्पणी भेजें