TIME NEWS

रहली रामखिरिया रोड पर गेहूं की फसल में आग, किसानों को भारी नुकसान

 रहली रामखिरिया रोड पर गेहूं की फसल में आग, किसानों को भारी नुकसान



Time news.


रहली, – 


आज दोपहर करीब 3:00 बजे रहली रामखिरिया रोड पर खेतों में अचानक लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दूर से ही घना धुआं नजर आने लगा। देखते ही देखते इस आग ने लगभग 30 एकड़ गेहूं की नरवाई और 5 एकड़ खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।


फायर ब्रिगेड और किसानों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया से आग को और अधिक फैलने से रोका गया, जिससे अन्य फसलों को बचाया जा सका।




कैसे लगी आग?


प्राथमिक जांच के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूंग की फसल की बुआई के लिए नरवाई में आग लगाई, जो तेज हवा के कारण तेजी से अन्य खेतों में फैल गई।


प्रभावित किसान और नुकसान


इस घटना में कई किसानों की महीनों की मेहनत बर्बाद हो गई। स्थानीय प्रशासन से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।


आग से बचाव के उपाय


हर साल गर्मियों में नरवाई जलाने से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। प्रशासन और कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि वे नरवाई जलाने से बचें और आग से बचाव के उपाय अपनाएं।


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!

Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#