TIME NEWS

खाद के लिए परेशान किसानो ने जाम लगा कर किया प्रदर्शन

 खाद के लिए परेशान किसानो ने जाम लगा कर किया प्रदर्शन 



अधिकारियो के समझाने हुआ अवगमन शुरू 

रहली। खेतो में फसल के लिए अब खाद यूरिया की जरुरत हैं लेकिन किसानो को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं और दिन दिन भर लाइनों में खड़े रहने के बाद खाली हाथ लौटना पढ़ रहा हैं। ऐसे में परेशान किसानो ने बुधवार को चांदपुर चौराहे पर नारे बाजी करते हुए जाम लगा दिया।हलाकि किसानो में ही एक राय ना होना और नेतृत्व के ना होने के कारण जाम ज्यादा देर नहीं सका,जाम की सूचना के बाद तत्काल मौक़े पर तहसीलदार राजेश पाण्डेय, थाना प्रभारी अनिल तिवारी पहुंचे प्रदर्शन कर रहें किसानो से चर्चा की और जाम खुलवाया, किसानो की मांग थी के उन्हें खाद नहीं मिल रहा हैं तहसीलदार श्री पांडे ने बताया की किसान प्राइवेट दुकानों से खाद नहीं मिलने पर जाम लगाए थे जिन्हें समझाया गया, दुकानदार के पास जितना खाद था उसका वितरण कराया गया, कृषि उपज मंडी में शासकीय वितरण किया गया किसान भाई घबड़ाए नहीं सब को खाद उपलब्ध कराया जायेगा जैसे जैसे रेक लग रहें हैं वैसे वैसे खाद उपलब्ध कराया जा रहा हैं।।

Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#