तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से दो युवकों की गई जान, हाईवे पर लगा जाम
Time news.
देवरी - शनिवार को सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर झिरा घाटी से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया और कंटेनर बाइक को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
मृतक युवकों की पहचान सतीश सेन (28) और अजय लोधी (26) के रूप में हुई है, जो सागर जिले के मढ़ पिपरिया गांव के रहने वाले थे। वे बाइक से बरमान की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सुआतला थाना प्रभारी बीएल बनवारी ने बताया कि कंटेनर तेज रफ्तार में सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था और झिरा घाटी में बेकाबू होकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पीछे से आ रहे वाहन भी भिड़े कंटेनर की टक्कर के बाद अचानक ब्रेक लगाने के चलते पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकरा गए। इनमें हाईवा, पिकअप और बोलोरो सहित दो कारें शामिल थीं। इस टक्कर में एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा और मृतकों के शव सड़क पर ही पड़े रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दिए है।


एक टिप्पणी भेजें