TIME NEWS

सामान्य प्रसव के दौरान अब दर्द भी नहीं होगा ,बीएमसी में नई सुविधा*

 *सामान्य प्रसव के दौरान अब दर्द भी नहीं होगा ,बीएमसी में नई सुविधा*


Time news.

कई महिलाएं जो सामान्य प्रसव का विकल्प चुनती है ,उनको गर्भ धारण के साथ ही यह भय होता है कि सामान्य प्रसव होने पर ( बिना ऑपरेशन के भी) प्रसव पीड़ा के उन चार छह घंटों में उनको असीम वेदना होगी 

लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग एवं स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में अब यह सुविधा उपलब्ध है कि जहां मरीज को प्रसव पीड़ा के दौरान बच्चादानी में कॉन्ट्रैक्शन तो होंगे लेकिन उसको दर्द का एहसास नहीं होगा । अर्थात लेबर रूम में होने वाली दर्द और कराह अब नहीं होगी,जिसकी वजह से प्रसव के दौरान महिलाएं मुस्कुराते हुए मां बनने का सुख उठा सकती है और अगले दिन छुट्टी भी हो सकती है ।यह मां और बच्चे के लिए भी बिना साइड इफेक्ट के है 



मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत डॉ विनिशा ने एक सौ बीस मरीजों पर इस विधा का उपयोग किया और किसी भी बच्चे या मां को कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया. 



प्रो डा सर्वेश जैन के गाइडेंस में यह रिसर्च करी गई। डा जैन ने बताया उक्त शोध के दौरान मरीज को एपिड्यूरल कैथेटर के माध्यम से सुई लगाकर दवा दी जाती है ,

जिससे कुछ घंटे के लिए नीचे के हिस्से से दर्द का एहसास चला जाता है लेकिन इन दौरान मरीज पैदल भी चल सकता है । उक्त शोध के आधार पर अब मेडिकल कॉलेज सागर में यह सुविधा उपलब्ध है। सम्बंधित महिलाएं एनेस्थीसिया विभाग में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है।उक्त शोध पत्र इंडियन जर्नल ऑफ एप्लाइड रिसर्च में प्रकाशित भी हुआ। और इसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर की गाइडलाइंस बनेगी । डॉक्टर द्वय ने उक्त कार्य के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रशासन का शोध के लिए उत्तम वातावरण एवं दवाइयों की उपलब्धता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

वर्तमान में सागर संभाग के किसी भी प्राइवेट सरकारी अस्पताल में रेगुलर बेसिस पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है ,क्योंकि इन सब कार्यों के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है जो बीएमसी जैसे स्नातकोत्तर संस्थानों में ही संभव है

Post a Comment

और नया पुराने

Smartwatchs

#