कोरम के अभाव में जनपद की साधारण सभा की बैठक स्थगित
उपाध्यक्ष सहित 13 सदस्यों ने दिए 7 बिंदुओं पर जांच के आवेदन
Time news.
रहली। जनपद पंचायत रहली में सोमवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई, लेकिन कार्यवाही शुरू होने से पहले उपस्थित सदस्यों की गिनती की गई तो पाया गया कि निर्धारित कोरम पूरा नहीं हो पाया। कुल 25 सदस्यों में से केवल 12 ही बैठक में मौजूद रहे। उपाध्यक्ष सहित 13 सदस्यों ने बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया और बहिष्कार किया। परिणामस्वरूप बैठक स्थगित करनी पड़ी और प्रस्तावों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी। पिछली बैठक भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई थी, जिसके बाद नाराज जनपद सदस्यों ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी। इस बीच सदस्यों ने जनपद सीईओ को सात बिंदुओं पर जांच संबंधी आवेदन सौंपा है। मनरेगा के तहत खेत तालाब एवं अमृत सरोवर की जांच, जिसमें फर्जी मूल्यांकन कर राशि आहरण किए जाने की शिकायत,जनपद गठन से अब तक डाले गए प्रस्तावों की जानकारी, जिनकी प्रतियां सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराई गई,सदस्यों की सहमति के बिना प्रस्ताव डाले जाने का आरोप,
सचिवों के एरियर्स भुगतान में करोड़ों रुपए का डबल भुगतान, जिम्मेदारी तय करने की मांग,महिला सदस्यों की उपेक्षा, प्रतिनिधियों को बैठने की अनुमति लेकिन महिला सदस्यों को नहीं इसे महिला सशक्तिकरण का अपमान बताया,जनसुनवाई संबंधी कार्यों की फोटोग्राफी व सोशल मीडिया प्रचार जिसे अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा निजी प्रचार बताया गया,फर्जी वेंडरों को भुगतान जिसकी जांच की मांग की गई। सदस्यों का कहना है कि जब तक इन बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बैठकें औपचारिकता मात्र बनी रहेंगी।
इनका कहना है।
जनपद में आज साधारण सभा की बैठक का आयोजन की गया था परन्तु सदस्य के कोरम अभाव से बैठक को स्थगित कर दिया है आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जाएगी इसमें कुछ सदस्यों का ज्ञापन था जो हमने ले लिया है जिसकी जानकारी आगामी सात दिन में देने का निर्णय लिया गया है जांच से जो निर्णय लिया गया


एक टिप्पणी भेजें