जब तक जेब में चना रहेगा, जेल आना जाना लगा रहेगा
रहली जेल पहुंचे पूर्व मंत्री भार्गव
बहुत से ऐसे मामले है जिनमें निर्दोष भी आरोपी बन जाते है इनमें संशोधन होना जरुरी – गोपाल भार्गव
Time news.
मौका था रहली उप जेल में 150.19 लाख की लागत से बनने वाले डबल स्टोरी बैरिक के भूमि पूजन का जहाँ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे
जहाँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपनी शुरुवाती राजनीती के दिनों को याद किया और बताया की में भी कई बार जेल गया हूँ
उन्होंने बताया की उस समय हम लोग नारे लगाते थे
जब तक जेब में चना रहेगा, जेल आना जाना लगा रहेगा
उन्होंने बताया की पुलिस थाना, न्यायालय, जेल ये सब एक दूसरे से जुड़े होते है और यहाँ कोई नहीं जाना चाहता लेकिन कई बार बहुत से मामलो में निर्दोष भी दोषी बन जाते है और जेल में सजा काटते है, मेने देखा है दहेज़, फांसी जैसे मामलो में पूरे परिवार के नाम लिख देते है और सजा भी हो जाती है इन मामलो में संशोधन होना चाहिए यह बात रहली सब जेल में 150.19 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डबल स्टोरी बैरिक के भूमिपुजन समारोह में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कही उन्होंने बताया की आबादी और अपराधी लगातार बढ़ रहें है रहली सब जेल की क्षमता 60 बंदियों की है पर यहाँ कुल 127 बंदी है नये बैरिक बनने से जेल की व्यवस्थाओ में सुधार होगा।
उन्होंने अपने जेल के अनुभव को बताते हुए कहा की में भी कई बार जेल गया हुआ जेल की दुनिया अलग होती है मेरे विचार से जेल कोई अच्छी बात नहीं पर व्यवस्था तो करनी होगी, उन्होंने जेल के बाहरी परिसर में सडक निर्माण वा बाउंड्री बाल निर्माण की स्वीकृति दी। कार्यक्रम को नगर मंडल अध्यक्ष अमित नायक, सब जेलर गणेश सिंह ने भी सम्बोधित किया, कार्यपालन यंत्री द्वारा विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने की बात कही,
इस दौरान पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया, नपा अध्यक्ष देवराज सोनी, गढ़कोटा अध्यक्ष मनोज तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष भरत सेमरा,नपा उपाध्यक्ष ठलु अहिरवार, कमलेश दीक्षित, इस डी ओ पी प्रकाश मिश्रा, सी एम ओ बालकिशुन पटैल, थाना प्रभारी अनिल तिवारी, लोकेश पुराणी, ठेकेदार विवेक गुप्ता, संजय नायक, पार्षद अमित राठौर, दीपक पटैल, राजेंद्र ठाकुर, सुरेश पटैल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।।





एक टिप्पणी भेजें